गंगा उत्सव कार्यक्रम में चित्रकारी एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा जनपद के डलमऊ विकास खण्ड के पूरेनजरी कुढ़ाचक शगुनपुर में गंगा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया।
आयोजन में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी युवाओं को गंगा संरक्षण एवं गंगा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया गया कि 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया
जिसके उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष गंगा उत्सव मनाया जाता है गंगा हमारी माँ के स्वरुप पवित्र और पूजनीय हैं
अतः हम सभी को गंगा की पवित्रता बनाए रखने में कोई गुरेज नहीं रखना चाहिए। समाज सेवक राम अधार पाल द्वारा स्वच्छता और गंगा की निर्मलता के प्रति अपना योगदान देने पर बल दिया गया।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रज्जन मौर्य ने गंगा किनारे में निष्प्रयोज्य वस्तुओं, पालीथीन आदि के उपयोग को वर्जित करने हेतु सुविचार प्रकट किया।
रोशनी अग्रहरि द्वारा सभी के मध्य गंगा जल की महत्ता एवं जीवन में उपयोगिता का वर्णन किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित युवाओं के मध्य चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन अमित मौर्य व अनूप कुमार द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम सीमा द्वितीय ललिता व तृतीय बीनू विश्वकर्मा को शील्ड प्रमाणपत्र व टी-शर्ट के साथ सम्मानित किया गया
साथ ही अन्य प्रतिभागियों को कपड़े के झोले देकर प्लास्टिक, पोलीथीन मुक्त करने का आह्वान जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक आयोजन एवं गंगा स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रियंका, सोनाक्षी, व अन्य युवाओं का योगदान सराहनीय रहा।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट