आर जी आईं पी टी जायस में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा
जायस अमेठी
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर.जी.आई.पी.टी.), जायस, अमेठी में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 1-15 जुलाई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रभात फेरी, सफाई अभियान, जागरुकता अभियान, निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, निबंध प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, ट्रक चालकों को प्रदूषण के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस क्रम में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 1 जुलाई 2022 को प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो संस्थान से शुरू होकर जायस रेलवे स्टेशन तक जाएगी एवं पुनः वापस संस्थान आएगी।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा करेंगे, जिसमें संस्थान के प्राध्यापक, अधिकारी, कार्मिक एवं छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे।