उपरिगामी सेतु के स्लैब मरम्मत कार्य के दृष्टिगत किया गया यातायात डायवर्जन
रायबरेली, 19 अगस्त 2025
अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग महिपाल सिंह ने बताया है कि गल्ला मंडी के पास स्थित उपरिगामी सेतु के स्लैप के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त होने हो जाने के कारण निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण यहाँ से चार पहिया एवं भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। इस दौरान चार पहिया वाहनों एवं भारी वाहनों का आवागमन त्रिपुरा चौराहा से जहांनाबाद चौकी होते हुए बस अड्डा की ओर होगा। यह आवागमन एक माह तक संचालित रहेगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





