रायबरेली
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
एक वर्ग के द्वारा किए गए हत्या के विरोध में फूंका गया पुतला
नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए फेसबुक पोस्ट के लिए उदयपुर राजस्थान में टेलर की दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कपड़ा नपाने के बहाने धार दार हथियार का प्रयोग कर गर्दन काटी गई। आए दिन लगातार एक विशेष वर्ग के द्वारा देश में एक आपत्तिजनक माहौल और आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन्ही विषय को लेकर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नसीराबाद रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने मऊ तिराहा नसीराबाद में आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए
वंदे मातरम जय श्री राम,कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी दो
जैसे गगनभेदी नारों के साथ पुतला दहन किया गया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जगह जगह पर पुतला दहन कार्यक्रम किया और इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ने से रोकने और कन्हैया के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई
अक्षय शास्त्री भैयाजी ने बताया की यह हत्या केवल एक व्यक्ति विशेष समुदाय की नहीं है संविधान की है लोकतंत्र की है, विवेक सिंह भाजपा विस्तारक ने कहा कि यह निर्मम हत्या छिपकर या चुराकर नहीं किया गया यह खुलेआम दिनदहाड़े वीडियो बनाकर हुई है। कार्यकर्ता चैतन्य भदोरिया ने बताया कि अब समय आ गया कि सभी को इस तरह कृत्य का डटकर विरोध करना चाहिए।
पुतला दहन में मीडिया संयोजक अमन राष्ट्रवादी,रूपेश चौरसिया,कुलदीप मौर्य,गोविंद कुमार,रूपक और मुकेश,पप्पू रावत, हेमेंद्र और सभी कार्यकर्ता पूरे राष्ट्रभक्ति जोर शोर के साथ उपस्थित रहे।
पवन श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ