पत्रकार एकता संघ प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा डी एफ ओ से व्रक्षा रोपण की मांग
जौनपुर
पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने जौनपुर के वन विभाग के डि एफ ओ प्रवीन खरे से मिलकर पत्रकार एकता संघ के द्वारा जनपद जौनपुर में वृक्ष लगाने को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की गई। डि एफ ओ ने पत्रकार एकता संघ की सराहना करते हुए कहा कि आज आप का संगठन देश के समस्त पत्रकारों के उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर जो संघर्ष कर रहा है।उसके लिए पत्रकार एकता संघ को शुभकामनाएं दी ।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट