डीएम व एसपी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंगलैब के रूप में करे विकसित: डीएम
रायबरेली, 21 फरवरी 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा विकास खण्ड राही के आंगनबाड़ी केन्द्र चकशहाबुद्दीन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी केन्द्र पर कायाकल्प के सभी 18 पैरामीटर्स पूर्ण पाए गए 3 से 6 वर्ष तक के 18 बच्चें उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने बच्चों से अक्षर ज्ञान व गिनती ज्ञान के सम्बन्ध में जानकारी ली। बच्चों द्वारा 2 अक्षर वाले शब्द जोड़कर पढ़कर सुनाए गये तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों से गिनती सुनी गयी। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर संतोषजनक स्थिति मिली आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के 25, 7 माह से 3 वर्ष के 45 व गर्भवती 10 धात्री 07 पंजीकृत पाए गए।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड राही में 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंगलैब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये गये, जिससे बच्चों को आधुनिक सुविधा में उपलब्ध कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मीरा सोनकर, आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका सुमन देवी आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





