काले कानून के विरोध में सलोन तहसील के अधिवक्ताओ ने प्रदर्शन कर रोड शो किया।
सलोन रायबरेली:-सलोन बार एसोसिएशन सलोन तहसील के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संसोधन बिल 2025 के विरोध में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार विरोध जताते हुए रोड शो का प्रदर्शन किया गया व तहसील चौराहे पर अधिवक्ता संसोधन बिल जुलाई व सरकार को काले कानून वापस लिए जाने की चेतावनी दी वही एडवोकेट राजीव द्विवेदी पूर्व महामंत्री ने कहा प्रदर्शन जारी रहेगा व चेतावनी दी की यदि अधिवक्ताओ की मांग पूरी नही किया गया तो बड़े स्तर तक प्रदर्शन किया जाएगा इस प्रदर्शन में सलोन तहसील के सैकड़ों अधिवक्ता शामिल होकर सरकार द्वारा काले कानून लाये जाने का विरोध जताया इस मौके पर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,रामसागर शुक्ला,सेवालाल गुप्ता,संत कुमार त्रिपाठी,के.बी.सिंह,नरसिंह बहादुर सिंह,नंदलाल रावत,जगदीश मौर्या,अशोक त्रिपाठी,
शिवम मिश्र की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





