विद्यालयों का निपुण सर्व हुआ संपन्न
डायट,रायबरेली
जनपद के 460 प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा 1 एवं कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्रों की भाषा और गणित की दक्षता को जांचने के क्रम में पांचवे दिन में 29 टीमों द्वारा 57 विद्यालयों का आकलन निर्धारित था।
सभी टीमों ने समय से निर्धारित विद्यालय पहुंचकर सर्वे प्रारंभ किया।
निपुण सर्वे के नोडल डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 57 में से 57 विद्यालयों में निपुण आकलन संपन्न हुआ,
निपुण सर्वे में आने वाली समस्याओं का समाधान डायट स्तर पर निर्मित टेक्निकल टीम द्वारा किया जाता रहा जिसके कारण सर्वे समाप्ति तक 57 विद्यालयों का सर्वे संपन्न हो गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट