भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन
नसीराबाद-रायबरेली
विकासखण्ड छतोह के लंगुरिया बाबा धाम अमृती चौराहा. सलोनरोड आलमपुर में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा दिनांक 25 दिसम्बर 2424 से प्रारम्भ होकर दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को समापन होकर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्रीराम कथा कथा वाचक मुकेश आनन्द जी श्रीधाम वृन्दावन द्वारा सुनाई जायेगी।
कथा का आयोजन चंद्र शेखर रस्तोगी चेयरमैन नगर पंचायत सलोन द्वारा आयोजित की गयी है। कथा के मुख्य यजमान पंडित सिंह एवम् शालू सिंह है।
आयोजक द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह सभी परिवार सहित प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक श्री राम कथा में आकर कथा को सुने।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट