अनुराग ठाकुर मांगे माफी नही तो होगा उग्र प्रदर्शन- अर्जुन पासी सलोन रायबरेली:-

गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलोन के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता व सांसद अनुराग ठाकुर का तहसील चौराहे पर पुतला फूका गया जिसमें पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी ने कहा की भाजपा आलोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाना चाहती है जो की कतई बरदास नहीं किया जायेगा समय समय पर भाजपाइयों द्वारा अपमान जनक शब्दो का प्रयोग करना यह सिद्ध करता है,की वे अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है इस मौके पर राजू सिंह,आनंद सिंह,मोहम्मद इस्माइल,आदिल उपेंद्र सिंह,लालजी पासी,अवसान पासी,जमाल अनवर,शिव प्रेम तिवारी,प्रदीप यादव,देवेंद्र सिंह, इमरान सिद्दीकी व सैकड़ों की संख्या कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





