कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोर कमेटी मीटिंग का आयोजन
रायबरेली
कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की कोर कमेटी मीटिंग का आयोजन मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट, नेहरू नगर में किया गया। इस बैठक में हाल ही में कोचिंग रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई, जिसमें इन समस्याओं के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके अतिरिक्त, संगठन के उत्तरदायित्वों, आगामी रणनीतियों और संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने की। साथ ही संरक्षक शक्तिधर बाजपेई, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव विमलेश सोनकर, संगठन मंत्री सत्यप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय त्रिपाठी, म्यूजिक और डांस प्रभारी कीर्ति श्रीवास्तव, एकेडमिक इंस्टिट्यूट प्रभारी राहुल सिंह और मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मीटिंग के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि कोचिंग रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही, संगठन के विस्तार और बेहतर समन्वय के लिए कार्ययोजनाएं बनाई गईं। संगठन की आगामी रणनीति में न केवल कोचिंग संस्थानों के अधिकारों की सुरक्षा बल्कि उनके विकास और विस्तार को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
यह बैठक कोचिंग क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और संगठन के प्रयासों को नई दिशा प्रदान करेगी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





