गणेश चर्तुथी का महोत्सव प्रारम्भ
नसीराबाद-रापबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद के वार्ड डेला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2024 में आज दिनांक 7-9-24 को मूर्ति की स्थापना की गयी।
प्रतिदिन आरती रात्रि 8 बजे से 9 बजे, प्रातः काल आरती 8 बजे सम्पन्न होगी। यह कार्यकम 16-09.2024 तक अनवरत चलेगा। दिनाँक 14-9-24 को जागरण का कार्य सम्पन्न होगा। दिनांक 17-9-24 को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर मोहल्ला डेला, प्राइमरी स्कूल, डाकघर, तेंदुआ-जायस रोड ,थाना परिसर नसीराबाद, जायस सलोन मार्ग, मऊतिराहा से गोकना घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
कार्यक्रम का आयोजन आनन्द आर्या,दीपक मौर्य, मोहित अग्रहरि, मंशाराम मौर्य, कौशल किशोर द्वारा किया जा रहा है।
आज प्रथम दिन की आरती में लगभग 400 महिला/पुरुष सम्मलित हुए। आरती के समय थाना नसीराबाद की पुलिस मुस्तैद रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





