किसान की बाइक दिन दहाड़े हुई चोरी
नसीराबाद रायबरेली:-थाना क्षेत्र के कुटिया मजरे स़डहा बाजार से एक किसान की बाइक को दिन दहाड़े चोर ले उड़े थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई केवल तहरीर पर जांच की जा रही है मंगलवार दूसरी पारी समय करीब चार बजे किसान अपने घर से सब्जी लाने कुटिया बाजार गया था बाईक नम्बर यूपी 33 एफ 5013 हेरो हंडा लाल कलर नहर के पास पुल पर खड़ी कर बाजार में सब्जी लेकर जब वह कुछ देर बाद वापस आया तो मौके पर बाइक नहीं थी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला पीड़ित की माने तो उसके पड़ताल में बुधवार दोपहर सड़क के एक तीसरी आंख कैमरे में चोर बाइक ले जाता कैद है पीड़ित द्वारा थाने मे तहरीर दिया है लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई केवल तहरीर पर ही पड़ताल की जा रही है।

क्षेत्र में हुई चोरियों की बात करें तो लगातार हुई चोरियों में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है सबसे बड़ी बात चोरी मे रिपोर्ट दर्ज नहीं होती इस पर बड़े अधिकारी भी चुप्पी मारे बैठे हैं मामले में जानकारी के लिए चौकी प्रभारी सोनू पटेल को काल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ जिसके बाद थाना अध्यक्ष पवन सोनकर का कहना है कि बाइक चोरी की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो चौकी प्रभारी से जानकारी करता हूं।
आंनद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





