चेयरमैन द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया
नसीराबाद,रायबरेल
नगर पंचायत नसीराबाद में चेयरमैन मो० अली एवम् आधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमारसिंह द्वारा नगर पंचायत परिसर में आयुष्यान कार्ड वितरण कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सी० एच० सी० नसीराबाद के कर्मचारी द्वारा बनाया गया कार्ड मो० अली चेपरमैन के द्वारा वितरित किया गया।
और नये कार्ड बनवाने के लिए जनता से अपील किया । कार्यक्रम में कार्यालय के मनीष तिवारी लिपिक,मो0 आदिल, मो0 नासिर समाज सेवी ,गुफरान, असगर अली, सन्तराम, जावेद, सत्यतेंद्र सिंह, अमन कुमार पाल कर्मी सी०एच०सी० नसीराबाद सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट