शिक्षक की मार से फूटा छात्र का सिर, ५०० रुपए देकर प्रधानाचार्य ने किया मामले को दबाने का प्रयास
रायबरेली।
जनपद के विकास खण्ड सतांव के थाना गुरबख्शगंज क्षेत्र अन्तर्गत श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणा पाणी इंटर कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा एक छात्रों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पिटाई के दौरान एक छात्र का सिर फट गया।
छात्र के माता-पिता ने इस मामले में थाना गुरबख्शगंज में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि दिनाँक २४ अगस्त दिन शनिवार को विद्यालय में अध्ययनरत ११वीं कक्षा का छात्र शुभम मध्यावकाश के दौरान पॉलीथिन में भरकर फिंगर खा रहा था। खाने के बाद छात्र पॉलीथिन फेंकना भूल गया जिससे शिक्षक सूरज गुस्से में आ गए। गुस्से से आपा खो बैठे शिक्षक ने शुभम के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार से लड़ा दिया जिससे शुभम के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
यह बात जब विद्यालय के प्रधानाचार्य राज नारायण को पता चली तो उन्होंने शुभम को अपने कक्ष में ले जाकर उसकी मरहम पट्टी की और ₹५००/- देकर कहा कि दवा करवाए और किसी को भी इस घटना के बारे में न बताए। इतना ही नही उन्होंने पीड़ित छात्र शुभम को झूठ बोलने की सलाह देते हुए कहा कि घर जाकर माता-पिता से बताना कि वह रास्ते में चोटिल हो गया था और किसी भी खर्च का भुगतान कर दिया जाएगा।
उक्त घटना के बाद शुभम घर आया तो उसके सिर पर पट्टी देख घबराए माता-पिता ने पूंछा तो शुभम ने पूरी घटना की जानकारी दी। यह सुनकर परिजन नाराज हो गए और थाना गुरबख्शगंज पहुंच कर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देते हुए शिक्षक सूरज के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस प्रकरण पर गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। हम आरोपी शिक्षक को बुलाकर मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट