बी आर सी में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गयी
रोहनियां,रायबरेली
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी आदेश एवं एजेण्डा के क्रम में बीआरसी रोहनिया में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हेडमास्टर बैठक का आयोजन 24/08/2024 को अपरान्ह 02 बजे से प्रारम्भ हुई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापकों से आपरेशन कायाकल्प, समावेशी शिक्षा, डीबीटी, निपुण भारत मिशन, मानव सम्पदा, बालिका शिक्षा और मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरपी अनुराग श्रीवास्तव ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 10 बच्चों का आवेदन कराने लक्ष्य पर चर्चा की। एआरपी दिवाकर सिंह वर्मा ने इंस्पायर अवार्ड आवेदन पर विस्तार से समझाया। एआरपी विनोद कुमार तिवारी ने एनबीएमसी डाटा साझा किया और प्रत्येक प्रधानाध्यापक से अपनी आई डी से लाग इन करके विद्यालय में अपेक्षित सुधार की कार्य योजना पर कार्य करने का आवाहन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित निपुण विद्यालय आकलन की पूर्व तैयारी करने और विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के संकल्प के साथ बैठक के समापन की घोषणा की।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट