जनपद रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर कोतवाली क्षेत्र में की गई पैदल गस्त
आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को जनपद रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रायबरेली नगर कोतवाली इंचार्ज राघवन सिंह व किला बाजार चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर , जहानाबाद चौकी इंचार्ज संजय सिंह, त्रिपुला चौकी इंचार्ज विश्वास शर्मा, साथ ही क्यूआरटी टीम के द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने हेतु नगर कोतवाली क्षेत्र के कहारों का अड्डा/जहानाबाद चौकी/ स्वराज नगर/तेलिया कोट/वजीरगंज/ डबल फाटक/ किला बाजार/ गुलाब रोड/खोया मंडी /सराफा मार्केट/ घंटाघर तक/पैदल गस्त की गई गस्त के साथ साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गई
साथ ही रोड के ऊपर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अतिक्रमण को हटवाते हुए अतिक्रमण कारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।
दिलीप यादव
संवाददाता सदर तहसील