महिला के ऊपर गिरी दीवार,हुई मौत
डीह,रायबरेली। शुक्रवार को थाना क्षेत्र डीह अंतर्गत पूरे बबुहर गांव में महिला के ऊपर दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई ।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को नही दिया। पूरे बबुहर मजरे टेकारी सहन निवासिनी रोजी उम्र 44 वर्ष पत्नी दादुर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे घर के सामने बनी कच्ची मिट्टी की दीवार की छांव में बैठकर काम कर रही थी तभी अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई।
जिससे दीवार के मलवे में दबकर महिला की मौत हो गयी । दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा को हटाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी कच्ची दीवार के मलवे में दबकर महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट