मतदाता जागरूकता के अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारी एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन
छतोह,रायबरेली
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत ब्लॉक परिसर से बाइक रैली को खण्ड विकास अधिकारी छतोह एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह द्वारा संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया गया।
बाइक रैली का नेतृत्व गिरजेश सिंह अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय और आदित्य नारायण पांडेय अध्यक्ष प्राथमिक संघ छतोह द्वारा किया गया।
बाइक रैली विकास खण्ड छतोह परिसर से रवाना होकर सलोन जायस मार्ग से इमरती कुआं, नगर पंचायत नसीराबाद, राम लीला मैदान,अशरफ पुर,लहँगा,परैय्या चौराहा,बभनपुर,गढ़ा, आदि होकर ब्लॉक छतोह परिसर में समाप्त हुई।
बाइक रैली में शिक्षक, अनुदेशक,शिक्षा मित्र,सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।रैली में प्रमुख रूप से,राकेश कुमार,राकेश जायसी,उत्कर्ष सिंह,इन्द्र कुमार,मनोज कुमार,मनीष कुमार,देवता दीन, राहुल त्रिवेदी,कन्हैयालाल, सुनील निर्मल,राम मिलन,गुलजार अहमद,नितिन पांडेय,विंध्या दीन, जगदीश यादव,कर्ण बहादुर सहित लगभग 50 शिक्षकों ने रैली में प्रतिभाग किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट