मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जल संरक्षण कलश यात्रा का आयोजन
अमेठी
अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप *सूरज पटेल* के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र अमेठी की उपनिदेशक *डॉक्टर आराधना राज* के नेतृत्व में विकासखंड संग्रामपुर की ग्रामसभा भौंसिंहपुर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जल संरक्षण करने के लिए 10 ग्राम पंचायत की महिला मंडल की युवतियों ने जल संरक्षण कलश यात्रा निकालकर लोगों को जल संरक्षित करने के लिए जागरूक किया महिला मंडल के पदाधिकारियो ने शपथ लिया कि
घटते जल स्तर को बढ़ाना है।
जल व्यर्थ नहीं बहाना है।
जिसमें महिला मंडल की जिला संयोजिका सरिता सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका सीमा यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग 20 मई को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।एवं साथ-ही-साथ अपने- अपने घरों से व मोहल्ले से सभी मतदाताओं को इस महान कार्य हेतु जागरूक करके उन्हें मतदान केंद्र पर वोट डालने हेतु प्रेरित करें।
उन्हें ये समझायें कि जैसे बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है ठीक उसी तरह हर मतदाता के सारे काम छोड़कर सबसे पहले 20 मई को शत् प्रतिशत मतदान करें और कराने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। सरिता सिंह ने महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को मतदान हेतु शपथ दिलाई और कहा कि हमारे मत डालने से सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण होगा।
उपस्थित महिला मंडल की युवतियों ने नारा लगाया कि *हम सब ने यह ठाना है*
*20 मई दिन सोमवार को वोट डालने जाना है*
सरिता सिंह ने सभी से अपील किया कि आप सभी लोग टोली बना करके अनुशासन में रहकर वोट डालने अवश्य जाएं।
ब्लॉक अमेठी एनवाईवी सुमित्रा देवी के संयोजन में हारीपुर में रैली निकाल कर मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।
रैली का नेतृत्व पूर्व एनवाईवी ललित कुमार ने किया।
इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह,सर्वेश कृष्ण यादव, प्रदीप कुमार,मो खुर्शीद आदि मौजूद रहे।
विकासखंड शाहगढ़ में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश के द्वारा ग्राम सभा तेजगढ़ में मतदाता शपथ दिलाई गई।
विकासखंड भादर के ग्रामसभा दहियावां में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार के नेतृत्व में रैली निकाल करके 20 मई दिन महान ।
अमेठी करेगा मतदान को वोट देने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट