शान्ति और सौहार्दपूर्वक मनाया गया ईद का त्यौहार
नसीराबाद,रायबरेली
नसीराबाद नगर पंचायत के ईदगाह, बिलाली मस्जिद, जामा मस्जिद, एक मीनारा मस्जिद अमीन उमर मस्जिद, छतोह की पूरे गोसाईं, कुंवरमऊ के पूरे रानी की दो मस्जिदों, बनी की मस्जिद समेत 21 मस्जिदों में शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई।
अकीदत मंद लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। कस्बे के ईदगाह में नमाज़ पढ़ाने के बाद नमाजियों को खिताब करते हुए मौलाना फखरी ने कहा कि खुदा की शुक्रगुजारी और मखलूक की दस्तगीरी ईद का असल पैगाम है।

यह अजीम त्यौहार मुसलमान को याद दिलाता है कि वह सदैव अल्लाह का शुक्र गुजार रहे और हमेशा समाज के गरीब भाइयों, पड़ोसियों और हमसाया लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाता रहे।
रमजान के एक महीना की तरह बाकी के 11 महीनों में भी नेक नीयती पर अमल करते हुए एकता और भाईचारे को कायम रखना चाहिए।
नमाज के बाद मुल्क की सलामती,अमन चैन और आपसी भाईचारा के लिए दुआएं मांगी गईं। महिलाओं और बच्चों में बहुत उत्साह दिखाई पड़ा।
ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना नसीराबाद के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य अपने सभी निरीक्षकों और थाना स्टाफ तहसील का प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहा। सभी मस्जिदों के आसपास नगर पंचायत नसीराबाद द्वारा साफ सफाई करायी गयी थी।
नमाज के बाद चेयरमैन मो0 अली उर्फ फाखिर,पूर्व ब्लाक प्रमुख सैय्यद अहमद,मो0 यासिर,मौलाना सिद्दीक,मो0 आदिल,मो0 फारुख,नासिर समाज सेवी आदि सभी से मिल कर ईद की बधाई दे रहे थे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





