पांच दिवस समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ
छतोह,रायबरेली
ब्लाक साधन केन्ह छतोह में खण्ड शिक्षा अभिकारी विजय प्रकाश के कुशल नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु नोडल शिक्षक का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ।
जो 23-03-2024 चलेगा। प्रशिक्षण विशेष शिक्षक महेश मोदनवाल,चन्द्र प्रकाश द्वारा प्रदान किया जायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा सभी प्रशिक्षण कर रहे शिक्षकों से आग्रह किया कि माड्यूल आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करके उसके अनुसार ही विद्यालय में कार्य करें। प्रशिक्षण में कृष्णकुमार, राकेशकुमार, राम सुमेर,अशरफ अली सिद्दीकी ,अर्चना देवी नितिन, रोहितमिश्रा, जमीला बेगम, जीनत बानो, बृजेशकुमार शर्मा, राकेश सोनकर सहित चालीस शिक्षक / शिक्षिका उपस्थित रहे। प्रिशिक्षण में आदित्य नारायण पांडेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक, B.RC. छतोह का स्टाफ मनीष लेखाकार,उत्कर्ष सिंह,महेश, मनोजकुमार,इन्द्र कुमार, राजेशकुमार, इन्द्रजीत, आजाद की विशेष भूमि के रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट