शैक्षिक भ्रमण से होता है बच्चों का चहुमुखी विकासः विजय प्रकाश
नसीराबाद,रायबरेली
विद्यालय के 100 बच्चों का हुआ शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम
राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत इंद्रा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकेडमी फुरसतगंज
का बच्चों को भ्रमण कराया गया।कार्यक्रम को
गिरजेशसिंह,आदित्यनारायन पाण्डेय मुकेश ओझा विक्रम , मनीष, शालिनी सिंह, अवधेश सिंह, अशफाक अहमद, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, निर्मला सिंह आदि शिक्षकों द्वारा बच्चों को संबंधित स्थल के संबंध में जानकारी दी गई तथा पुरातत्व एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनके महत्व को समझाया गया, शैक्षिक भ्रमण समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता आत्मविश्वास व भाईचारे की भावना प्रबल होती है साथ ही वैज्ञानिकता का विकास ऐतिहासिकता, पुरातात्विक खोज, यात्रा वृतांत, बच्चों में लिखने का कौशल सामिल है।
योजना के अंतर्गत विकास खण्ड छतोह के सातों न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विज्ञान विषय में विशेष रूचि रखने वाले क्वीज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले 100 छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत भ्रमण कराया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना कर स्वम् टूर में साथ रहे। राज्य परियोजना कार्यालय के निदेशांनुसार प्रत्येक छात्र छात्राओं को जूट के बैग में बिस्किट, पानी की बोतल, चिप्स पैकेट, नोटपैड, पेन इत्यादि सामग्रियां उपलब्ध कराई गई जिससे कि बच्चे भ्रमण के साथ साथ सूक्ष्म जलपान भी लेते रहें तथा महत्वपूर्ण तथ्यों को नोट करते रहें. मध्यान्ह में बच्चों व सहयोगी शिक्षकों को नैना रिसॉर्ट जायस में भोजन कराया गया।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ स्थल का भ्रमण किया तथा उनके संबंध में जानकारी ली व उसे अपने नोटबुक में नोट कर शैक्षिक भ्रमण की डिटेल बनाने का वायदा किया।
विजय प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी छतोह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रमों से बच्चों में एक अनुभूति जागृत होती है जिससे वह भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। बच्चों में
आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना में कार्य करना, बच्चों का मानसिक तथा सांस्कृतिक विकास होता है उक्त कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पूर्व से नियोजित राज्य परियोजना कार्यालय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के मार्गदर्शन में विभागीय निदेशों के अनुसार शैक्षिक भ्रमण पूर्ण कराया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट