जनपद रायबरेली में पांचवें चरण को होगा मतदान, तिथियां निर्धारित
नामांकन अंतिम तिथि 03 मई, पत्रों की संवीक्षा 04 मई, नाम वापसी 06 मई, मतदान 20 मई एवं मतगणना 04 जून को: हर्षिता माथुर
रायबरेली, 19 मार्च 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु 36-रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन कार्यक्रम नियत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में पांचवें चरण में चुनाव होगा, निर्वाचन की अधिसूचना 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशन अन्तिम तिथि 03 मई 2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच 04 मई 2024 (शनिवार), नाम वापसी 06 मई 2024 (सोमवार), मतदान तिथि 20 मई 2024 (सोमवार) एवं मतगणना तिथि 04 जून 2024 (मंगलवार) तथा 06 जून 2024 (बृहस्पतिवार) के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





