लोन मेले का उद्घाटन अजय अग्रवाल किया गया
रायबरेली के हर घर में कुटीर उद्योग होगा, हर हाथ में काम होगा – अजय अग्रवाल
रायबरेली 13 फरवरी :
एमएसएमई काउंसिल इंडिया द्वारा आयोजित लोन मेले का उद्घाटन भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अजय अग्रवाल ने यह घोषणा की कि रायबरेली के हर घर में कुटीर उद्योग होगा तथा हर हाथ को काम होगा l अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि रायबरेली घर-घर कुटीर उद्योगों के मामले में पूरे देश में एक आदर्श जिला बनेगा।
अजय अग्रवाल ने सिंगल विंडो सिस्टम पर जोर देते हुए कहा कि रायबरेली में वह जल्द एक सिंगल विंडो बनवाएंगे जिसमें कि कुटीर उद्योग लगाने के लिए सारी औपचारिकताएं एक ही जगह पर पूरी होंगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत में घर-घर कुटीर उद्योग लग गए तो हर घर धन धान्य से भरपूर होगा तथा हर व्यक्ति का जीवन सुखमय होगा।
भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्किल डेवलपमेंट सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
एमएसएमई काउंसिल की ओर से आए हुए संजीव थापर,अजय सोनी तथा काशिश सिंह ने एमएसएमई काउंसिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी थी तथा कहा कि कुटीर उद्योगों से निकले उत्पाद को वह खरीदने की गारंटी देंगें।
भदोखर स्थित बेला खारा की गंगावती ने महिलाओं की समस्याओं को रखा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रायबरेली जिले के चीफ लोन मैनेजर अविनाश चंद्रा ने बैंक द्वारा दी जा रही लोन सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि लोन प्राप्त करने के लिए उनके बैंक द्वारा रायबरेली से मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर एक ट्रेनिंग सेंटर है जिसमें लोन आवेदन से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है ।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उपस्थित बैंक अधिकारी अविनाश चंद्रा अभिषेक मिश्र, मनोज कुमार सिंह तथा विवेक सिंह का शॉल उड़ाकर अभिनंदन किया तथा कहा कि उन्हें सभी बैंक मैनेजर से कुटीर उद्योगों के लिए लोन जारी करने की अपेक्षा है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट