गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 398वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना
ऋषि का सद्ज्ञान मानव जीवन को नर से नारायण बना सकता है’……उमानंद शर्मा
इंदिरा नगर,लखनऊ
गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इण्टर कालेज, चिनहट लखनऊ के पुस्तकालय के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 398वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती वीना रानी ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व0 पति रामकुमार जी की स्मृति में भेंट किया तथा व्यक्तिगत रूप से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्ज्ञान मानव जीवन को नर नारायण बना सकता‘ है। संस्था के प्रबन्धक शैल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, श्री अनिल भटनागर, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती वीना रानी, संस्थान के प्रबन्धक श्री शैल सिंह, संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा सिंह, उपप्रधानाचार्या श्री शुभ्रा सिंह समन्वयक श्री मनोज पाण्डेय, शिक्षक/शिक्षिकायें सहित छात्र-छात्रायें, मौजूद थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





