पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत गोष्ठी का किया गया आयोजन।
अमेठी। 9 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज जनपद के 13 विकास खंडों में गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें आगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ सहयोगी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
पोषण पखवाड़ा की तीन मुख्य थीम
पोषण भी पढ़ाई भी,पोषण के दृष्टिगत पारम्परिक व क्षेत्रीय आहार पद्धतियों के उपयोग केंद्रित संवेदीकरण ,गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य और छोटे बच्चों का आहार।
उक्त की जानकारी सभी को दी गई। तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविकाओं द्वारा जन जागरूकता हेतु पोषण रैली भी निकाली गई।
पोषण पखवाड़ा के अंर्तगत आँगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन अलग अलग पोषण से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है
जैसे- खेल आधारित शिक्षा, स्वयं कर करके देखे, खिलौना मेला का आयोजन, स्वस्थ आहार प्रथाओं पर जागरूकता शिविर, गर्भवती महिलाओं के आहार पर केंद्रित परामर्श शिविर, खाद्य समूहों की आवश्यकता बताते हुए पोष्टिक पूरक आहार व्यंजन पकाने पर प्रदर्शन सत्र का आयोजन, ऊपरी आहार पर केंद्रित 6 माह के उपरांत सुरक्षित पर्याप्त और उचित ऊपरी आहार पर गतिविधि, शिविर, गृह भेंट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
मंडल ब्यूरो च्चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट