कलश यात्रा के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नसीराबाद द्वारा विशेष साफ सफाई कराई गयी
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा का आयोजन नन्हू वाल्मीकि,आनंद आर्या के नेतृत्व में निकली जायगी। जो लाला की बाजार,श्री राम लीला मेला,शिव नगर,मऊ रोड, गुरखेत,कायस्थाना, डेला से प्राइमरी स्कूल पर समाप्त होगी।चेयरमैन मो0 अली एवम अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज के निर्देशानुसार, मो0 नासिर की देख रेख में पूरे रास्ते की विशेष साफ सफाई कराई गई।
पूरे रास्ते मे चूनाकरण कराया गया।महिलाओं के कार्यक्रम को देखतेहुए पूरे रास्ते मे केवड़ा का छिड़काव निर्धारित किया गया है।
सफाई में नगर पंचायत के करीब 40 सफाई कर्मी लगाए गए है। सफाई में नायक क्रमशः मो नसीम,पवन मौर्य,अख्तर,मो मुर्तजा की भूमिका उल्लेखनीय रही।इस मौके पर संजू श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रहरी,हिमांशु अग्रहरी, राजेश अग्रहरी,आरजू नेता,विजय चतुर्वेदी प्रधान,जैकी चौरशिया, जीतेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





