दुकान में सेंध लगा कर 50 हजार नगदी और कीमती सामान चोरी
छतोह के धरई चौराहा पर मौर्या कॉस्मेटिक सेंटर और गिफ्ट सेंटर पर हुआ चोरी दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़ कर चोरों ने अन्दर की कीमती सामान और नगदी को चोरी कर लिया दुकान के मालिक अजीत कुमार मौर्या ने बताया उनको कल समान लेना रायबरेली जाना था

इसी कारण से पैसे को दुकान पर ही रख दिया था और कुछ जरूरी कागज भी रखे थे
जब सुबह अगल बगल वाले उठे तब सब लोग हैरान रह गए तब पडोस के लोगो ने अजीत मौर्या को फोन पर पूरी बात बताया आनन फानन में 112 पर फोन किया गया साथ ही एक एप्लिकेशन नसीराबाद थाना में दे दिया गया साथ ही स्थायी लोगो ने सुरक्षा की माँग की है

आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





