थानों की एण्टीरोमियों टीम प्रभारी/सखी दीदी के साथ गोष्ठी का आयोजन
सदर,रायबरेली
पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा आज दिनाँक 29 सितंबर 2023 को जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीम प्रभारी / सखी दीदी के साथ मीटिंग ली गयी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों/सखी दीदी के द्वारा सक्रियतापूर्वक महिला संबंधी अपराधो की रोकथाम और शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों,मन्दिर/शिवालयों, स्कूल/विद्यालयों आदि के आस-पास पैदल गश्त करते हुए संघन चेकिंग की जायेगी तथा थानाक्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं साइबर अपराध के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी ।
सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित पिंक लेटर व़ॉक्स भी चेक किये जायें एवं अकारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों से पूछताछ करते हुये उनसे शपथ पत्र भरवाये जायें ।
महिला संबंधी सभी शिकायतो को तत्पर्तापूर्वक सुनकर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अवगत करायेंगे।
इस दौरान जनपद की मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी श्रीमती वन्दना सिंह, महिला थाना प्रभारी, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहीं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





