नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
डलमऊ,रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड डलमऊ के घुरवारा ग्राम पंचायत के आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र घुरवारा में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका रोशनी अग्रहरि की अगुवाई में अभियान चलाकर अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर मिट्टी एकत्र किया गया।
रोशनी अग्रहरि द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं एवं सहयोगियों को अभियान के माध्यम से गांव के प्रत्येक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए बताया गया कि यह अभियान हमारी मातृभूमि का गौरव है
जिससे तैयार अमृत वाटिका से धरती मां को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकेगा।
अभियान में आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र की डॉक्टर रेनू ने बताया की यह अभियान देश के सम्पूर्ण हिस्सों में संचालित है, जो भारत के वीर सपूत पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में शुरू किया गया है। के नमन की सच्ची श्रंद्धांजलि है।
अभियान वेलनेस केंद्र से शुभारंभ होते हुये आंगनवाड़ी केंद्र चन्द्रभूषण गंज में पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेविक पूर्णिमा अग्रहरि द्वारा सभी के समक्ष पञ्चप्रण की शपथ कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहायक मित्र सुधांशु, आंगनबाड़ी नीलम देवी, रीता , संगीता आशा हेमलता, व अन्य महिलाएँ एव ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट