फार्म हाउस तोड़कर मालिक पर जानलेवा हमला
नसीराबाद,रायबरेली।
ग्राम मवैया मजरे अशरफ पुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने रात में फार्म हाउस के मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया और फार्म हाउस को काफी नुकसान पहुंचाया।
थाना नसीराबाद के गांव मवैया मजरे अशरफपुर निवासी रईस खान पुत्र मोहम्मद साबिर ने थाने में तहरीर दी है कि 12 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर बाकिर व इरफान पुत्रगण नबी, कल्लू पुत्र बाकिर तथा दो अज्ञात व्यक्ति उसे जान से मारने की नीयत से फार्म हाउस पहुंचे और उसके पहुंचने से पहले फार्म की जाली तोड़कर सारा सामान इनवर्टर, बैटरी आदि पानी में फेंक दिया।
पीड़ित और रसीद पुत्र बेंचू जैसे ही वहां पहुंचे जान से मारने की नीयत से पहले से ही घात लगाए घासफूस में छिपे बैठे उपरोक्त लोगों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी आदि से दोनों पर जान लेवा हमला कर दिया।
चाकू के वार से पीड़ित गिर गया और रशीद को आक्रमण करने वालों ने दौड़ा लिया। उसके शोर मचाने पर गांव वाले दौड़े तो प्रतिपक्षी भाग गए और मुझे मौके पर बेहोश पाया गया।
प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





