प्राथमिक शिक्षक संघ ने विधायक सलोन को ज्ञापन सौंपा
सलोन,रायबरेली
आज दिनांक 14/08/2023 को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक हित के लिए 18 सूत्रीय ज्ञापन अशोक कुमार विधायक 181 सलोन रायबरेली को उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील सलोन के तीनों ब्लॉक सलोन डीह एवम छतोह के अध्यक्ष एवम मंत्री व सम्मानित पदाधिकारियों सदस्यो द्वारा दिया गया
विधायक ने हर संभव विसंगतियों को दूर करने का सकारात्मक अश्वाशन दिया इस अवसर पर डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा मंत्री ओमानंद श्रीवास्तव सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय मंत्री रमेश सिंह छ्तोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय मंत्री अरविन्द कुमार मिश्रा फारुख अहमद जितेंद्र सिंह रंजीत कुमार धीरेंद्र पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





