नगर पंचायत नसीराबाद में तिरंगा यात्रा का आयोजन
नसीराबाद,13 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को नगर पंचायत नसीराबाद में मो0 अली चेयरमैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा श्री राम लीला मैदान होते हुए मुख्य मार्गों से नगर के चौराहों से गुज़री। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। पूरे मार्ग में तिरंगे की शोभायात्रा देखते ही बन रही थी।
यात्रा में बुद्धजीवियों ने तिरंगे के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन में नगर पंचायत के कर्मियो का विशेष सहयोग रहा। यात्रा में चेयरमैन के साथ समाज सेवी मो0 नासिर,मो0 आदिल,नायक पवन कुमार मौर्य,नसीम अहमद,मुर्तजा ,सोनू सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पवन कुमार मौर्य की रिपोर्ट