थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक को आधे घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया–
दिनाँक 06 अगस्त 2023 को थाना सलोन पर एक महिला द्वारा उपस्थित होकर सूचना दी गयी कि आज मेरा 08 वर्षीय़ लडका कहीं खो गया है ।
काफी तलाश व खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नही चल सका।
इस सूचना पर थाना सलोन पुलिस टीम व एंटीरोमियो टीम के कुशल नेतृत्व में उपरोक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु तत्परतापूर्वक विभिन्न माध्यमों से तलाश की गयी जिसके परिणाम स्वरूप मात्र आधे घण्टे मे ही बालक को थाना क्षेत्रांतर्गत से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।
परिजनों द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम –
1. निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाह थाना सलोन रायबरेली ।
2. महिला उ0नि0 पारुल राठी थाना सलोन रायबरेली ।
3. महिला आरक्षी हरकमलजीत कौर थाना सलोन रायबरेली ।
4. आरक्षी मो0 अजमल थाना सलोन रायबरेली ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





