चोरी के जनरेटर व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 13 मार्च 2023 को थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-15/2023 धारा-379,411 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1-सतीश कुमार पाल पुत्र सत्य नारायण पाल निवासी ग्राम ठकुराइन खेड़ा मजरे बकुलिहा थाना खीरों रायबरेली तथा 2-राकेश यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासी दरियाबाद थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को थाना क्षेत्र के जगन्नाथगंज मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी का जनरेटर तथा अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद कर थाना स्थानीय पर मुअसं-113/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
01-सतीश कुमार पुत्र सत्य नारायण पाल निवासी ग्राम ठकुराइन खेड़ा मजरे बकुलिहा थाना खीरों रायबरेली ।
02-राकेश यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासी दरियाबाद थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
बरामदगी-
01 अदद चोरी का जनरेटर महिन्द्र कम्पनी
01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त राकेश की जामा तलाशी से बरामद)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार अवस्थी थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
2. उप-निरीक्षक श्री पुरुषोत्तमदास थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
3. उप-निरीक्षक श्री राजबहादुर यादव थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
4. आरक्षी श्री परवेन्द्र कुमार थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
5. आरक्षी श्री सोनू यादव थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
6. आरक्षी श्री रजनीश थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
7. आरक्षी श्री स्टालिन थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट