राहुल गांधी के सदस्यता बहाल किये जाने पर सलोन कांग्रेसी में खुशी की लहर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल किए जाने व सजा पर रोक लगाए जाने से अमेठी कांग्रेस के डीह ब्लॉक में खुशी का इजहार कर स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराते दिखे कांग्रेसी वही जिला सचिव राजीव द्विवेदी ने फोन पर सभी को बधाई दिया और कहा संसद में जिस तरह से वापसी राहुल गांधी जी करेंगे विरोधी के मुंह खुले रह जाएंगे,वही टी.एन.त्रिपाठी ने खुशी में बोल पड़े की फिर से आ रहे है आ रहे है।
राहुल गांधी, सत्य की सदैव जीत होती है, इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य किरन देवी,पूर्व तिलोई प्रभारी यदुवेंद्र तिवारी,डीह ब्लॉक के अध्यक्ष शिव दर्शन पासी,डीह ब्लॉक की महिला अध्यक्ष कांति त्रिपाठी,आरिफ, योगेंद्र मिश्रा, दुर्गेंद्र प्रताप राजीव त्रिपाठी,अजय, सहित काफी संख्या में लोगों ने खुशी मनाई।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट