रायबरेली ब्यूरो
8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएम व अधिकारियों ने दी हार्दिक बधाई।
8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मोती लाल नेहरू स्टेडियम में होगा आयोजित
योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें
रायबरेली 20 जून, 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एडीएम अमित कुमार, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सीएमओ डा0 वीरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा0 अरूण कुमार कुरील ने 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि योग जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है। जनपद रायबरेली में कुल 6 लाख लोगो को योग से जोड़ने एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। विगत 14 से 21 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी थीम ‘‘मानवता के लिये योग’’ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा रखा गया है। योग खराब जीवन शैली से उत्पन्न रोग जैसे-मधुमेह, रक्तगतवात, चिन्ता, थॉयरायड उदर सम्बन्धी विकार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आदि में अत्यंत लाभदायक है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि 21 जून को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जनपद के हर नागरिक को जिम्मेदारी है कि वे 21 जून 2022 को अपने घर व योग दिवस में शामिल होकर सरकार की थीम को सशक्त करें। भारत को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध व सुन्दर बनाने में आगे आये। योग करने से मन को शांति मिलती है तथा सकारात्मक व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि 21 जून योग दिवस के अवसर पर नियमित रूप से योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास करें तथा योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





