नेहरु युवा केन्द्र अमेठी ने की माटी नमन वीरों का वंदन के अंतर्गत की जूम मीटिंग
अमेठी
आज दिनांक 24/07/2023 जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कांत यादव जी की अध्यक्षता बर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्व प्रथम डा आराधना राज़ उपनिदेशक ने बर्चुअल बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्था के स्वयं सेवकों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित”माटी का नमन वीरों का बंदन “कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से ,9अगस्त 2023को क्रांति दिवस के रूप में आयोजित ग्राम पंचायत स्तर पर करेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य घटक “अमृत वाटिका कानिर्माण” सेवारतसेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों ,सी ए पीएफ, स्वतंत्रता सेनानी ,और शहीदों का सम्मान करना, और पंच प्रण की शपथ लेना है।
इसके बाद ब्लॉक स्तर पर पंचप्रण संकल्प के साथ अमृत वाटिका से एक एकत्रित मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी ।
प्रत्येक ब्लॉक मैं इस कार्यक्रम को करने के लिए एन वाई के के स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों ,ग्राम पंचायतों ,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, विभाग आंगनवाड़ी, वनविभाग,मनरेगा ,स्वास्थ्य विभाग, एनएसएस ,एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवियों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्राम पंचायतों के द्वितीय स्तर की बैठकों का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है ।उक्त वर्चुअल बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के नेतृत्व में समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं पंचायत सेकेट्री व ग्राम पंचायतों में प्रधानो को आदेश दे दिया गया है।
सभी लोग इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनायेंगे। पौध भी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध हो जाएगी।75पौधो को लगाने के लिए लगभग सभी ग्राम पंचायतों ने अमृत वाटिका के लिए स्थान का चयन भी कर लिया है।
बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव जी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी व सी डी पी ओ को आदेश दे दिया गया है, वो प्रत्येक ग्राम पंचायतो में इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग करेंगी।
इस कार्यक्रम में मेरा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के साथ समन्वय स्थापित करके पूर्ण करायेगा।ग्राम पंचायत शुकुल बाजार ब्लाक युवा परिषद अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न कुरील ने 9 अगस्त को माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की सहस संस्था नेहरू युवा केन्द्र से संबद्ध के संस्थापक मनीराम जी ने विकासखंड स्तर पर की गई तैयारी की रिपोर्ट विकासखंड सिहंपुर से एनवाईवी पिंटू शुक्ला विकासखंड जगदीशपुर के विवेक पांडे विकास खंड तिलोई,आशीष ने अपने विकासखंड मे 9अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा दूसरी बैठक “माटी का नमन वीरों काबंदन”संपन्न होने की जानकारी दी।एवं प्रधान संघ अध्यक्ष विकासखंड भेंटुआ गोकुल यादव जी ने बताया कि बिकास खंड भिटुआ में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बैठक सम्पन्न करा ली गई है
और 9अगसत की तैयारी हो रही है।बैठक में राघवेंद्र प्रताप सिंह,विकास शुक्ल, आकाश शाहगढ़,आशीष सिंह तिलोई ,नेहा सिंह पिंटू शुक्ल ललित सरिता संग्रामपुर आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट