समाज सेवी ध्यानू पाण्डेय के जन्म दिवस पर प्रेषित की गई शुभकामनाएं।
शिवगढ़ रायबरेली। युवा समाजसेवी महेन्द्र पाण्डेय उर्फ ध्यानू पाण्डेय को उनके जन्मदिन पर अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ध्यानू पाण्डेय शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा गांव के निवासी हैं और बचपन से ही उनमें समाज सेवा की भावना कूट कूट भरी है, वह अपने गुरु जनों व बड़े बुजर्गों का बेहद सम्मान करते हैं, गरीब लाचार कमजोर की सदैव आगे बढ़ कर मदद करते हैं। उनके इन्हीं सद्गुणों के कारण क्षेत्र के अनेक आम और खास लोगों के बीच ध्यानू पाण्डेय की अपनी अलग पहचान बनी हुई है। 16 सितम्बर को उनके जन्मदिन पर अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की है। ध्यानू पाण्डेय के जन्म दिवस पर, स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, पत्रकार बृजेश शुक्ला, शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद, शशिकांत मिश्रा, सी एच सी अधीक्षक डॉ अमित सिंह, बरखण्डी महा विद्यालय के प्रॉक्टर आर के सिंह
क्षेत्राधिकारी महराजगंज क्षेत्र राम किशोर सिंह, पत्रकार अमित श्रीवास्तव, अनुज अवस्थी, पुर्व विधायक हैदरगढ़ सुन्दर लाल दीक्षित आदि कई शुभ चिंतकों एवम मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





