माता मिढुरिन धाम में कल्पवृक्ष का लगा पौधा
परसदेपुर रायबरेली:-
आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर में दिनांक 24.07.2023 दिन सोमवार को करीब सुबह 11बजे माता मिढुरिन देवी धाम में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज व नगर पंचायत परसदेपुर अध्यक्ष विनोद कौशल द्वारा कल्पवृक्ष के पौधे का रोपण किया गया ।
सोमवार को नगर पंचायत परसदेपुर में माता मिढुरिन धाम में ऐतिहासिक पौधा रोपण के रूप में कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया गया यह ऐतिहासिक पौधा रोपण नगर पंचायत परसदेपुर के सभासदों की उपस्थिति में हुआ ।
नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी निमिषा भारद्वाज व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल के द्वारा माता मिढुरिन धाम में सावन के पावन माह के तीसरे सोमवार को कल्पवृक्ष का पौधा रोपित करने का शुभ कार्य किया गया पौराणिक धर्मग्रंथों और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि इस वृक्ष के नीचे बैठकर व्यक्ति जो भी इच्छा करता है, वह पूर्ण हो जाती है।
क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा होती है। पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक कल्पवृक्ष की भी उत्पत्ति हुई थी।
इस ऐतिहासिक पौधा रोपण के शुभ अवसर पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी निमिषा भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल, नगर पंचायत परसदेपुर के सभासद व अन्य लोग उपस्थित रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





