प्राथमिक स्कूल मठिया की क्षात्रा सोनाली व अंशिका का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ
नसीराबाद, राय बरेली
कहतें हैं कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती,इस कहावत को चरितार्थ किया प्राथमिक स्कूल मठिया के इंचार्ज विनय आनंद,सहायक अध्यापक आफताब अहमद,इरशाद अली,शिक्षामित्र जानकी देवी ने।इन सब की शिक्षा दीक्षा देने की विधा,तथा कक्षा 5 की छात्रा सोनाली पुत्री रोशन लाल,अंशिका पुत्री हौसिला प्रसाद निवासी सतपेड़ा ग्राम पंचायत नसीराबाद देहात ने अपनी लगन और मेहनत की बदौलत जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में हो गया है।इनके माता पिता मजदूरी करते हैं।
माता पिता को विश्वास ही नही हो रहा था कि उनकीपुत्री का चयन हो गया है।खुशी के मारे उनकी आँखों से लगातार आंशू बह रहे थे।स्कूल के इंचार्ज ने बताया कि सही है आप की बिटिया ने आप सहित स्कूल का नाम रोशन किया है।माता पिता ने बताया कि उन्हें अपनी लाडली पर गर्व है कि इसने इस छोटे से गांव सतपेड़ा सहित अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है।
छत्राओं का चयन हो जाने से विकास खंड छतोह के शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
सभी मठिया स्कूल के इंचार्ज को फोन कर के बधाई दे रहे हैं।ग्राम प्रधान नसीराबाद देहात सहित तुलसीराम पासी समाज सेवी ने छात्रा सोनाली ,अंशिका को शुभकामनाएं दी है।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





