Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / मकरसंक्रांति के अवसर पर ने ग्राम प्रधान ने सेवाभाव से कराया खिचड़ी भोज 

मकरसंक्रांति के अवसर पर ने ग्राम प्रधान ने सेवाभाव से कराया खिचड़ी भोज 


मकरसंक्रांति के अवसर पर ने ग्राम प्रधान ने सेवाभाव से कराया खिचड़ी भोज 

रायबरेली।

यूं तो धार्मिक दृष्टिकोण से दान करना बड़े ही पुण्य का कार्य होता है किन्तु सनातन धर्म में कुछ विशेष अवसरों पर दान करना बड़े ही पुण्य का कार्य होता है। ऐसा ही एक पर्व मकर संक्रांति भी है जब लोग यथास्थिति दान कर पुण्य प्राप्त करते हैं और यह अवसर भी उन्हीं को मिलता है जिनके मन में सेवा भाव होता है। इसी सेवाभाव के साथ सदैव जनहित में अग्रणी रहने वाले राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूरे भाव के साथ विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज कराया। गौरतलब हो कि जहां लोग छोटे छोटे कार्यक्रम करके फोटोग्राफी करवाते हैं वहीं इतने बड़े आयोजन में श्री श्रीवास्तव स्वयं कैमरे में आने से बचते रहे। जो यह दिखाता है कि सेवा भाव से की जाती है दिखावे के लिए नही और उनके सहज व्यक्तित्व को दर्शाता है।

 ज्ञात हो कि राकेश कुमार श्रीवास्तव रायबरेली जनपद की हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर के निवासी हैं जो वर्तमान समय में गांव के मुखिया अर्थात ग्राम प्रधान हैं, जिनके द्वारा कुछ दिन पूर्व कड़कड़ाती ठंड से आम जनमानस को राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरण किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तदोपरांत कन्याभोज के साथ किया गया। इस खिचड़ी भोज में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इस आयोजन में शुभम श्रीवास्तव, शिव प्रकाश, ललित श्रीवास्तव, मालती देवी, गीता देवी, अमरेश साहू, बलराम लोधी, सुनील लोधी, रामस्वरूप, छंगू, पंचम, खन्ना, विनोद कुमार, पूर्व प्रधान राजेश, अमरजीत, रामकरन तथा राम नारायन आदि का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा निवासियों समेत अन्य गणमान्यजनों ने अपनी उपस्थिति देकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

🔊 पोस्ट को सुनें विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.