डायट मेंटर द्वारा विद्यालय का औचक पर्यवेक्षण
आज दिनांक 8 अप्रैल 2023 को डायट मेंटर भूपेंद्र राय द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुरटिर्रा का औचक पर्यवेक्षण किया गया।

डायट मेंटर द्वारा कक्षा मेंबच्चों से सिखाने के तरीके पर चर्चा की गई। तथा क्लास वार बच्चों का भौतिक मूल्यांकन किया गया तथा एमडीएम की गुणवत्ता चेक किया विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, पुस्तकालय, रंगाई पुताई, को भलीभांति देखा गया।
बच्चों की शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।टी यल एम आई हुई धनराशि से TLM खरीदने का निर्देश दिया।नवीन नामंकन के लिए प्रयास करने तथा सारी मिलने वाली सुविधाओं से अभिवावकों कोअवगत कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय विद्यालय के कृष्ण कुमार, राहुल सिंह यादव, पवन कुमार, शिवकुमार त्रिपाठी,रसोइया फूलकली,गंगादेवी उपस्थित रहीं।।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





