पंडित अनोखेलाल तिवारी को राहुल गांधी ने भेजा पत्र
नसीराबाद रायबरेली:- नसीराबाद थाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पंडित अनोखेलाल तिवारी को रायबरेली सासंद राहुल गांधी ने भेजा पत्र जिसे सलोन विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएन.त्रिपाठी व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजीव द्विवेदी उस पत्र को लेकर उनके घर पूरे गंगादीन मजरे पूरे राई पहुंचे।
पत्र पाकर तिवारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। वही ब्लॉक अध्यक्ष विष्नुकांत मिश्र ने उस पत्र को पढ़कर बताया उस पत्र में राहुल गांधी के द्वारा लिखा आपके पूज्य माता जी के वार्षिक(बरखी) के अवसर पर शामिल होने का आमंत्रण मिला इस अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति को नमन करने और उनके द्वारा दिए गए संस्कारों को याद करने का है माता जी भले ही शारिरिक रूप से हमारे बीच न जो लेकिन उनके आशीर्वाद और संस्कार हमे जीवनभर मार्गदर्शन प्रदान करते है और माता जी के पुण्य स्मरण के अवसर पर उन्हें विन्रम श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ उनकी स्मृतिया आपको हमेशा प्रेरित करती रहे वही तिवारी जी ने बताया राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के लोगो को अपना परिवार मानते है उनके सुख और दुःख में हमेशा साथ रहने का कोशिश करते है इस अवसर पर छतोह कांग्रेस परिवार उपस्थित रहा
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट