जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा मोती लाल नेहरू स्टेडियम मे चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। आज के दिन विशेष बालिकाओं की प्रतियोगिता में 800 मी दौड़ सोनी द्वितीय सुहानी तृतीय समा बानो व लम्बीकूद शिवानी सिंह प्रथम बबिता द्वितीय व अमिता बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़, प्रथम अनुराग पटेल द्वितीय राज व तृतीय आदित्य रहे। वालीबॉल में सिद्धेश्वर युवा क्लब लोधवारी व कबड्डी में सुपर 7 डीह की टीम विजेता रही। सभी युवा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, कप व प्रमाणपत्र जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार व राजकुमार. मौर्य उपप्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई की उपस्थिती में प्रदान किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियो को अभिरुचि के अनुसार चुनिन्दा खेलों में अपनी प्रतिभा को बरकरार रखने हेतु शुभकामनायें दी।
राजकुमार मौर्य द्वारा खेल प्रतिभा को बनाए रखने हेतु नित मेहनत की कुशलता को बनाए रखने हेतु बताया गया। निर्णायक की भूमिका में रहे भूपेंद्र सिंह, अभिषेक व ओंकार यादव ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्णय कर युवाओं को उनके मेहनत एवं संघर्ष पर निर्णय प्रदान किया। सम्पूर्ण आयोजन में विजय शंकर, सचिन, राजेश हिमांशु सुरेश रिंकू शरद आलोक रोशनी सत्येन्द्र आदित्य सिंह शिवा अनुराग प्रदीप व विभिन्न विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट