बाल विकास परियोजना छतोह राम भरोसे
रायबरेली
जनपद रायबरेली के विकासखंड छतोंह में संचालित बाल विकास परियोजना में 111 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है कार्यालय में एक पद बाल विकास परियोजना अधिकारी, एक पद वरिष्ठ लिपिक, एक पद कनिष्ठ लिपिक, एक पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा पांच पद सुपरवाइजर का है ।
लेकिन वर्तमान समय में कार्यालय में मात्र 1 सुपरवाइजर नियुक्त हैं जो कार्यालय कार्य से लेकर पर्यवेक्षन कार्य दायित्व का निर्वहन कर रही हैं बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेंद्र भारती के पास तहसील के तीनों ब्लॉकडीह, छतोह, सलोन का चार्ज है।
छतोह में सुपरवाइजर कृष्णा देवी के द्वारा अकेले कार्यालय का कार्य संभाला जा रहा है इनके द्वारा पुष्टाहार उतरवाना फिर वितरण करना सूचनाएं तैयार करना सभी कार्य किया जा रहा है।
सेंटर का परीक्षण सुपरवाइजर ना होने के कारण नहीं होता है जबकि कार्यालय में कोई भी नहीं है यहां के कार्य को गति देने के लिए कोई भी बाबू को अतिरिक्त चार्ज नहीं दिया गया है।
ब्लॉक के प्रबुद्ध वर्ग ग्राम प्रधान आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है शीघ्र ही परियोजना कार्यालय छतोह में लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,सुपरवाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट