1 जनवरी को कलश यात्रा की तैयारियां जोरों पर
अमेठी। 30 दिसंबर
1 जनवरी को अमेठी नगर में गायत्री परिवार के द्वारा सद्गुरु ज्ञान गंगा सद्ग्रन्थ सह मंगल कलश यात्रा के साथ ही 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
कलश यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक तरफ महिलाओं की टोली कलश को तैयार कर रहीं है वहीं दूसरी तरफ युवाओं की टीम रथ की तैयारियों में जुटी हुई है।
आचार्य इंद्रदेव ने बताया कि इस कलश यात्रा में महिलाएं, बच्चे, युवा सहित शहर के अनेक गणमान्य सम्मिलित होंगे। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी से प्रातः 9 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होकर ब्लाक चौराहा – गांधी चौक – सगरा होते हुए मुंशीगंज रोड पर पेट्रोल पंप से वापस लौटकर सगरा – चौक – राजर्षि तिराहा- राम लीला मैदान – ब्लॉक चौराहा होते गायत्री मंदिर पर कलश पूजन के साथ समाप्त होगी। कलश यात्रा के संयोजक सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस बार की कलश यात्रा में हज़ारों लोग भाग लेंगे। कलश यात्रा में भाई अपने सर पर सद्ग्रन्थ लेकर चलेंगे व महिलाएं कलश धारण करेंगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवा समाज को संदेश देने के लिए अपने हाथों में परम पूज्य गुरुदेव के सदवाक्य की तख्तियां लेकर चलेंगे। एक बार कलश यात्रा के लिए 3 रथ सजाया जा रहा है जिसके माध्यम से युग निर्माण योजना के अभियानों को दर्शाया जाएगा।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं।
1 जनवरी से प्रारंभ होकर यह नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 5 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा।
3 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे से आयोजित युवा संवाद में जिले के हज़ारों युवा जुटेंगे।
4 जनवरी को अपरान्ह 1 बजे शिक्षक सम्मेलन व सायं 4 बजे से आयोजित आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी व दीप महायज्ञ को लेकर हर वर्ग में अच्छा- खासा उत्साह है।
डॉ० त्रिवेणी सिंह
जिला समन्वयक
गायत्री परिवार अमेठी
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट