भीषण कोहरे में मौरंग से लदा ट्रक पिकप को बचाने में पलटी
नसीराबाद रायबरेली=
विकास खण्ड छतोह क्षेत्र
धराई चौराहा के पास तिलोकपुर मोड़ के बगल में शुक्रवार को तकरीबन 2 बजे मौरंग से भरी एक ट्रक UP53 DT9202 सलोन की तरफ से जायस होते हुए गोरखपुर जा रही थी
ट्रक चालक ने बताया कि कोहरा तेज था तभी अचानक एक पिकप सामने से आयी जो बहुत तेजी में थी। उसको बचाने के चक्कर मे ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया
जिससे ट्रक एक बिजली के खम्बे को तोड़ती हुए गड्ढे में जा गिरी लेकिन किसी को चोट नही आया पिकप वाला तेजी में भाग गया ।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





