My Power Foundation की राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का कराया आयोजन
माई पावर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव के आदेशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय एवं ज़रूरतमंदो को कम्बल वितरण कार्यक्रम को शुरू कर दिया, जब तबरेज़ वारसी से पत्रकारों से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि मैं हर वर्ष इस कार्य को करता हूँ
और लखनऊ में हमारी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों को हर जिले में कम्बल वितरण कार्यक्रम को शुरू करने की अपील की गई थी
तो मैंने भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुरू कर दिया समाज सेवा करना मैं अपना धर्म समझता हूं और मैं किसी से कोई चंदा नही लेता और यह समाज सेवा करने का मेरा एसा कोई मकसद भी नही की मैं इस कार्य को चनाव लड़ने की खातिर या अपना नाम करने की खातिर नही कर रहा हूँ
बल्कि समाज सेवा कर के मुझे जो सुकून मिलता है वो एक बार आप भी अगर निस्वार्थ लोगो की मदद करेंगे तो आपको भी समाज सेवा करने का नशा हो जायेगा माई पॉवर फाउंडेशन द्वारा मुझे पुनः प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया
जिसका आभार व्यक्त करता हूँ अपनी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव जी का उन्होंने मुझे फिर मनोनीत किया और मैं अपने उन सभी साथियों का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे दुबारा मनोनीत होने पर बधाई दी। सबसे पहले यह कार्यक्रम मेरे द्वारा फतेहपुर में शुरू किया गया
अभी सभी जिलों में इस कार्य को किया जायेगा मैंने सभी जिला अध्यक्षो से इस विषय पर वार्ता कर चुका हूं दिसम्बर माह में लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जायेगा।

मैं भी लखनऊ के कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ मौजूद रहूंगा और अंत मे प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी ने कहा कि जो लोग संकोच में नही ले रहे हो कम्बल और उनको ज़रूरत है कम्बल की तो वो मेरे फोन नम्बर पर कल कर ले और उनका नाम गुप्त रहेगा और उन तक कम्बल पहुच भी जायेगा।
लखनऊ से सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





